मुख्यपृष्ठ

रविवार, 18 दिसंबर 2016

वृन्दावन धाम एवम् गोवर्धन पर्वत यात्रा भाग 1



साल 2016,नवम्बर माह का दूसरा दिन,मैं रात का सफर करके सुबह तावडू पहुंचा और वहां से स्कूल पहुँच गया।रात की नींद आँखों में तारी हो रही थी सोचा स्कूल की छुट्टी के बाद कमरे पर जाकर जम कर सोऊंगा।छूट्टी के बाद जब कमरे पर पहुंचा तो लगभग 3 बज रहे थे।विक्की बाबू अपने फ़ोन में मग्न थे।इस समय मुझे नींद नही आ रही थी जाने कहाँ गायब हो गई थी।मैंने विक्की से कहा कि चल आज शिवाय देख कर आते हैं अजय देवगन की।हम फिल्म देखने का कार्यक्रम बना ही रहे थे कि कमरे पर राममेहर और नवीन का भी आना हो गया।और ऊँची आवाज में हंसी मजाक शुरू हो गया।तभी हमारी आवाजें सुनकर जागलान साहब भी आ गए जो अभी अभी स्कूल से आये थे।आते ही उन्होंने ठेठ हरियाणवी लहजे में कहा "क्यूँ गोरधन सर प ठा राख्या है"।
      ये सुनते ही विक्की ने कहा फिल्म को छोड़ो आज गोवर्धन ही चलते है और उसी समय एकदम चलने का कार्यक्रम बन गया।
           लगभग पौने चार बजे जागलान साहब की मारुती मेगेनर तावडू नूह मार्ग पर दौड़ रही थी पांच मुसाफिरों के साथ।इस सफर में मेरे साथी थे राजेश जागलान,विक्की रांगी,राममेहर,नवीन और जागलान साहब की मारुती मेगेनर।मेरे ये सभी साथी अध्यापक हैं और हम कमरे पर एक साथ ही रहते हैं।
         नूंह पहुँचने के बाद गाडी होडल मार्ग पर बढा दी।मेरे गले में कुछ दिक्कत थी जिसके चलते उटावड गाडी रोक कर एक मेडिकल स्टोर से दवाई ली गई।होडल से निकलने के बाद हम दिल्ली मथुरा हाईवे पर चढ़ गए और गाडी की स्पीड भी बढ़ गई।कुछ दूर चलने पर रास्ते में पड़ने वाले मुरथल होटल पर चाय बिस्कुट खाए गये।चाय पीने के बाद आगे बढ़ गए।इस समय लगभग सवा पांच बज रहे थे।गाडी पहले राममेहर चला रहा था और अब स्टेयरिंग जागलान साहब के हाथ में था।


होटल मुरथल पर जल पान करते हुए
होटल मुरथल पर खड़ी हमारी गाडी
वृन्दावन की चकाचौंध



लगभग सवा छः बजे हम वृन्दावन पहुँच गये और गाडी पार्किंग में लगा कर पहले बांके बिहारी मंदिर में गये।यहां जब प्रसाद ले रहे थे तो जागलान साहब ने मुझसे कहा कि 51-51 रूपये का प्रसाद पांच जगह ले लेना।मैंने कहा भाई साहब मैं तो पूजा करूँगा नही इसलिए 4 ही जगह ठीक रहेगा।जागलान साहब ने कहा तो तू यहां आके भगवान की तौहीन कर रहा है।मैंने कहा भाई वो बात नही है दरअसल मैं निर्गुण ईश्वर का उपासक हूँ।वो मान गए।क्योंकि भगवान कृष्ण में जागलान साहब की बहुत ज्यादा आस्था है इसलिए उन्हें मेरा पूजा करना बहुत अजीब लगा।15 मिनट में सभी दर्शन करके बाहर आ गए।मंदिर के अंदर फोटो लेने की सख्त मनाही थी।भीड़ भी उस दिन ज्यादा नही थी।उसके बाद घर के लिए प्रसाद खरीदा गया।तत्पश्चात एक दुकान पर एक एक प्लेट टिक्की खाई गई।उसके बाद खरीददारी का दौर चला।
     लगभग सवा आठ बजे हमने गोवर्धन पर्वत के लिए प्रस्थान कर दिया।अँधेरा हो चूका था इसलिए रास्ते में कुछ नजर नही आ रहा था और दिवाली पे हुआ प्रदूषण स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा था।लगभग साढ़े नौ बजे हम गोवर्धन पहुँच गये सब से पहले हम मानसी गंगा पहुंचे।नियम के अनुसार तो यहां स्नान करके यात्रा शुरू करनी होती है।पर ठंड को देखते हुए मुंह हाथ धोकर काम चला लिया गया।उसके पश्चात् गाडी में ही गोवर्धन पर्वत और राधा कुंड की 21 किलोमीटर की परिक्रमा की गई।परिक्रमा की समाप्ति के पश्चात लगभग 11 बजे हम वापिस चल पड़े।आते वक्त होडल के बाद हमने कुण्डली मानेसर पलवल हाईवे का प्रयोग किया।रास्ते में सरपंच होटल पर खाना भी खाया गया।रात को लगभग सवा दो बजे सभी तावडू अपने कमरे पर पहुँच चुके थे।
इस यात्रा की तश्वीरें देखने के लिए  यहाँ क्लिक करें। 



शनिवार, 17 दिसंबर 2016

वृन्दावन धाम एवम् गोवर्धन पर्वत यात्रा भाग 2

इस यात्रा वृत्तांत को शुरू से पढ़ने के लिएयहाँ क्लिक करें।

इस यात्रा में ज्यादातर तश्वीरें रात के समय ली गई हैं इसलिए हो सकता है कि स्पष्टता न होने की शिकायत नज़र आए।इसके लिए क्षमा चाहूंगा।

प्रसाद की दूकान पर विक्की महाराज
मानसी गंगा के स्थान पर हम पांच
मानसी गंगा
एक सच्चा भगत जोत लगाते हुए
शुभ समाप्ति।


शनिवार, 15 अक्तूबर 2016

हेमकुण्ड साहिब यात्रा भाग 2: हरिद्वार में गँगा स्नान एवम् मनसा देवी मंदिर

इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिएयहां क्लिक करें।

13 जून 2016
बस ने सुबह साढ़े पाँच बजे हमें हरिद्वार बस अड्डे पर उतार दिया।बस अड्डे से बाहर आकर एक होटल कम ढाबे पर चाय पीने के लिए बैठ गए।यहाँ एक मजेदार घटना हो गयी।कल घर से चलने से पहले मैंने सभी को बोल दिया था कि घर से खाना बनवा के ले आना।यात्रा के पहले दिन का काम इस भोजन से चल जाएगा।कल हिसार बस अड्डे पर जब बात चली की खाने में कौन क्या क्या लेके आया है तो शमशेर ने कहा कि मैं देसी घी का चूरमा बनवाके लाया हूँ।ये सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ गया।मैंने कहा अभी खा लेते है मेरा साथ विनोद और अजय ने भी दिया।परन्तु अनिल ने कहा कि इसे सुबह हरिद्वार पहुँच कर चाय के साथ खाएंगे।


गँगा स्नान करते हुए चार महारथी


चाय का ऑर्डर देने के साथ ही शमशेर को भी कह दिया की भाई चूरमा निकाल ले।देसी घी का चूरमा और वो भी जाट के घर के देसी घी का चूरमा।चूरमे के चाव में शरीर के साथ आत्मा भी भूख से व्याकुल हो उठी।चाय आ गई और दूसरी तरफ चूरमे वाला टिफिन भी खोल दिया गया।चूरमे का पहला निवाला खाने का सौभाग्य हमारे वरिष्ठतम साथी अनिल को मिला।चूरमा खाते ही अनिल ने घोषणा कर दी कि इससे स्वादिष्ट चूरमा उसने अपनी इस जिंदगी में तो नही खाया होगा।इतना सुनते ही अपनी रूह भी सकते में आ गयी और चूरमे का निवाला तपाक से मुंह में डाला।चूरमे के मुंह में जाते ही आत्मा तृप्त हो गई और मुंह से निकला इसमें मीठा तो है ही नही।सभी जोर जोर से हंसने लगे।शमशेर ने कहा हमारे यहां नमकीन चूरमा बनाने का रिवाज है।सभी ने कहा भाई आज के बाद ऐसी गलत प्रथा तोड़ के फ़ेंक दो।इस के बाद सारा दिन उस चूरमे का हवाला दे दे कर शमशेर के साथ मजाक होता रहा।


चाय और चूरमे का भोग करने के पश्चात ऑटो द्वारा हम हर की पौड़ी की तरफ चल दिए।वैसे तो हर की पौड़ी का बस अड्डे से लगभग 15 मिनट का रास्ता है।परन्तु रात की थकान होने के कारण ऑटो से जाने को प्राथमिकता दी गई।ऑटो चालक ने हमें हर की पौड़ी के दूसरी तरफ उतार दिया और इशारे से बता दिया की उस तरफ चले जाओ।हर की पौड़ी की ओर पैदल जाते हुए हमने देखा की पास के मैदान में बहुत से लोग खुले में शौच कर रहे थे।ये देखकर हमें दुःख हुआ कि हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल का क्या हाल है।

सबसे पहले हम हर की पौड़ी के पास बने शौचालय में गए और दस दस रूपये देकर एक महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया।उसके बाद गंगा स्नान और इस जन्म के अब तक के पापों को धोने के लिए हर की पौड़ी पर बने एक घाट पर पहुँच गए।गँगा स्नान तो सभी ने किया पर वास्तविक आनन्द मिला अनिल एवम् शमशेर को।क्योंकि उन्हें तैरना जो आता था।गँगा के शीतल जल में डुबकी लगाने के पश्चात सारी थकान रफूचक्कर हो गई।


शौचालय में समय का सदुपयोग





हर की पौड़ी हरिद्वार


जब हम गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे तब सामने वाली पहाड़ी पर बना एक मंदिर सभी का आकर्षित कर रहा था।पता चला कि ये मंदिर माँ मनसा देवी का मंदिर है।थोड़ी सी चर्चा के बाद सभी ने मंदिर के लिए चढ़ाई का फैसला कर लिया।गंगा पर बने पुल को पार करने के बाद सभी उस जगह पहुँच गए जहां से चढ़ाई शुरू होती है।नीचे एक प्रसाद की दूकान पर बैग रख दिए गए जिसके बदले में प्रसाद लेना तय हुआ।मनसा देवी मंदिर की चढ़ाई लगभग दो किलोमीटर है और चढ़ने के लिए सीढियां बनी हुई हैं।काफी भीड़ होने की वजह से धीरे धीरे चढ़ना पड़ रहा था।थोड़ी सी चढ़ाई के बाद मैं और अजय बाकी तीनो से आगे निकल गए।लगभग आधा किलोमीटर के बाद हम एक शिकंजी बनाने वाली महिला की दूकान नुमा जगह के पास रुक गए एवम् बाकी साथियों की प्रतीक्षा करने लगे।उनके आने के बाद हम सभी ने एक एक गिलास शिकंजी पी और आगे बढ़ गए।लगभग 20-25 मिनट में मैं और अजय मंदिर के पास पहुँच गए।ज्यादा भीड़ होने की वजह से हमने अंदर जाने का मन त्याग दिया और मन्दिर के सामने ऊँचे स्थान पर पहुँच गए।वहां बहुत से लोग पहले ही थे और फ़ोटो खींचने का कार्यक्रम चल रहा था।हमने भी यही काम शुरू कर दिया और साथ ही दूसरे साथियो का इन्तजार करने लगे।10-15 मिनट बाद विनोद और अनिल आ गए जबकि शमशेर बीच में ही रुक गया था।उसने अनिल से कहा की वापसी में मुझे साथ ले लेना।
इस जगह से हरिद्वार और गंगा के दृश्य बहुत शानदार लग रहे थे।यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा।कुछ समय यहां बिताने और फ़ोटो वगैरह लेने के बाद वापस चल पड़े।थोडा सा नीचे आने पर शमशेर एक बेंच पर बैठ मिल गया।कुछ देर बाद सभी उसी दुकान पर थे जहां बैग और समान रखा गया था


रास्ते से दीखता मनसा देवी मन्दिर

मनसा देवी मन्दिर के लिए चढ़ाई


अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 


शुक्रवार, 14 अक्तूबर 2016

हेमकुण्ड साहिब यात्रा भाग 1: उकलाना से हरिद्वार

सन् 2016 ,गर्मियों की छुट्टियां होने से काफी समय पहले ही दोस्तों के साथ कहीं घूम कर आने के बारे में चर्चाएं होनी शुरू हो चुकी थीं।कई योजनाएं बनी,वार्ताओं का दौर कई बार चला परन्तु परिणाम शून्य।आखिरकार दो स्थानों के बारे में सभी एकमत हो गए।या तो धर्मशाला और मैक्लोडगंज अथवा हेमकुण्ड साहिब।
  अंत में हेमकुण्ड साहिब को विजयश्री प्राप्त हुई।आखिरकार वो शुभ दिन आ ही गया।दिन था 12 जून 2016,वार इतवार।उकलाना से शाम को 7 बजे एक सवारी गाडी हिसार जाती है जो लुधियाना से आती है।इसी गाडी से हमने हेमकुण्ड यात्रा का शुभारम्भ किया।गाडी 7 बजे चल कर लगभग एक घण्टे में हिसार पहुंचा देती है।
       इस यात्रा में मेरा साथ चार साथियों अनिल अनेजा,अजय भारद्वाज,विनोद इन्दौरा और शमशेर लौरा ने दिया।शमशेर को छोड़ कर शेष चारो ने कई यात्राएं एक साथ की हैं।इस यात्रा में जाने वाले हम सभी साथियो की एक खास बात तो ये है की सभी अध्यापन व्यवसाय से जुड़े है और दूसरी खास बात ये है कि सभी की एक दूसरे के प्रति समझ काफी बेहतर है।
  सभी मित्र लगभग छः बजे के करीब अपनी अपनी बैग त्यार करके सिगमा कोचिंग सेंटर पहुँच गए।ये वो सेण्टर है जहां सभी साथी मुझे छोड़कर बच्चों को कोचिंग देने का काम करते हैं।सरकारी मास्टर बनने से पहले मेरी कर्मस्थली भी यही जगह थी।
     लगभग साढ़े छः बजे सभी साथी स्टेशन के लिए निकल पड़े और दस मिनट बाद उकलाना रेलवे स्टेशन पर थे।गाडी सही समय पर आई और रवाना भी ठीक समय पर हुई।ज्यादा भीड़ न होने की वजह से हमें सीट आसानी से मिल गई।बातों बातो में एक घण्टे का सफर कैसे कटा पता ही नही चला।लगभग सवा आठ बजे हम हिसार स्टेशन पर थे और आधे घण्टे बाद हिसार बस अड्डे पर।
    यहाँ से हमे हरिद्वार के लिए बस पकड़नी थी जो गंगानगर से चलकर सुबह 5 बजे के करीब हरिद्वार पहुँचती है।साढ़े 9 बजे बस आ गई और हमें सीट भी आसानी से मिल गई।राजस्थान परिवहन की बसों की सबसे बड़ी समस्या ये है कि इनमे आदमी चैन से नही बैठ सकता।बस 10 बजे के करीब हिसार से चल पड़ी।गर्मी के मारे सभी का बुरा हाल था बस चलने पर कुछ चैन नसीब हुआ।रात को 3 बजे के आसपास बस मुजफ्फरनगर की पास किसी होटल पर चाय पानी के लिए रुकी। यहाँ हमने चाय पी।15-20 मिनट के बाद यहाँ से बस चल दी।उंघते हुए लगभग साढ़े पांच बजे हम हरिद्वार पहुँच गए।

उकलाना रेलवे स्टेशन




अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।