मंगलवार, 27 जून 2017

हेमकुंड साहिब यात्रा भाग 4: ऋषिकेश से गोविन्द घाट

अलकनन्दा का एक दृश्य

इस यात्रा वृत्तांत को शुरू से पढ़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें।
14 जून,2016


सुबह नहा-धो कर सभी पौने पाँच के बजे क़रीब बस अड्डे पहुँच गये।वहां बहुत सी बसें खड़ी थीं।कोई गंगोत्री जा रही थी तो कोई यमुनोत्री।कोई बद्रीनाथ तो कोई केदारनाथ।सब से पहले हमनें अपने वाली बस की खोज की एवं तत्पश्चात चाय पी गई।जब चाय पीने के बाद हम बस में पहुंचे तो हमारी दो सीटों पर कोई और महानुभाव बैठे मिले।उनसे कहा गया कि भाई आप लोग गलत जगह बैठ गए हैं ये सीट हमारी है तो उन्होंने अपनी टिकट निकाल कर दिखा दी।उनकी टिकट पर वही संख्या दर्ज थी जो हमारी टिकट पर थी।परिचालक से इसकी शिकायत की गई तो जवाब मिला आप दूसरी सीट पर बैठ जाओ।ज़िरह बाजी हुई।गुस्सा भी बहुत आया।नतीजा सिफ़र।

साढ़े पाँच बजे बस चल पड़ी।लक्ष्मण झूले वाले रास्ते से ही बस चल रही थी।आबादी से निकलने के साथ ही पहाड़ी मार्ग शुरू हो गया।जंगल शुरू हो गए।मजा आने लगा।
अजय खिड़की वाली सीट पर बैठा है और मैं अजय के साथ वाली पर।अनिल खिड़की वाली सीट पर है और विनोद अनिल के साथ वाली पर।शमशेर को ड्राइवर के केबिन में सीट मिल गई है।बस में सभी सीटें 2 सीटों वाली हैं।मैं सोच रहा हूँ अजय मुझे खिड़की वाली सीट पे बैठने देगा या नही।अगर देगा तो कब।

ये बस बद्रीनाथ जा रही है और हेमकुंड साहिब का आधार स्थल गोविंदघाट उसी रास्ते पर बद्रीनाथ से लगभग 25-30 किलोमीटर पहले है।इसलिए इस बस में हेमकुंड साहिब और बद्रीनाथ दोनों के यात्री विराजमान है।इस रास्ते में देवप्रयाग,श्रीनगर,रुद्रप्रयाग,कर्णप्रयाग और जोशीमठ जैसे महत्वपूर्ण स्थल पड़ते हैं।देवप्रयाग ऋषिकेश से लगभग 70 किलोमीटर दुरी पर है।सम्पूर्ण रास्ता पहाड़ी है।
लगभग डेढ़ घण्टे चलने के बाद बस ऋषिकेश और देवप्रयाग के बीच कहीं रुकती है।यहाँ कुछ होटल और दुकानें बनी हुई हैं।यहाँ चाय पी गई और 1-2 दोस्तों को छोड़ कर सभी ने 1-परांठा भी खाया।भुना हुआ मक्का मिल रहा था उसका स्वाद भी चख कर देखा गया।यहां से पर्वतों के नजारे बहुत शानदार दिख रहे हैं।घाटियों की गहराई भी मन को प्रसन्न कर रही है।15 मिनट बाद बस चल पड़ी।
अलकनन्दा सड़क के साथ-साथ चल रही है।शायद हमारा दूर तक का साथ है।लगभग 1 घण्टे बाद बस देवप्रयाग पहुँचती है।समुन्द्रतल से 830 मीटर ऊंचाई पर बसा ये सुन्दर शहर अलकनन्दा और भागीरथी नदियों का संगम स्थल है।बस से हम संगम को ढंग से नही देख पाए।यहीं से अलकनन्दा नदी गंगा कहलाने लगती है।

बस देवप्रयाग से निकल चुकी है।इस समय मैं खिड़की वाली सीट पर बैठा हूँ।रास्ते में आने वाले प्राकृतिक दृश्य मन को भाव विभोर कर रहे हैं।जलेबी की तरह बने सीधे मार्ग आन्तरिक रोमांच बढा रहे हैं।कभी बस ऊंचाई की और बढ़ती है तो कभी ढलान से नीचे उतरती है।दूर तक ऊंचाइयों पर फैले जंगल,दूर से नज़र आता कोई झरना या कहीं दूर किसी पहाड़ पर बसा कोई गाँव देखकर वहां तक जाने की कल्पना करता हूँ।
इन पहाड़ी रास्तों और हमारे जीवन के बीच संबद्ध खोजने की कोशिश करता हूँ।हमारा जीवन भी इन रास्तों की तरह ही है कभी हम आगे बढ़ते है तो कभी पीछे रह जाते है।हमारा परिश्रम कभी हमें ऊपर ले जाता है तो कभी कोई चूक नीचे ले आती है।इन घुमावदार रास्तों की तरह हमारा जीवन भी घुमावदार है।तभी कोई झटका लगता है और मैं यथार्थ में प्रवेश करता हूँ।अजय को नींद आ रही है।जैसे ही बस किसी मोड़ पर घूमती है एक बार नींद टूट जाती है फिर आ जाती है।
बस श्रीनगर से गुजर रही है।अजय जाग चुका है।श्रीनगर एक बड़ा गढ़वाली शहर है।इसकी समुन्द्रतल से ऊंचाई लगभग 990 मीटर है।
रुद्रप्रयाग भी आ चुका है।समय की और ध्यान नहीं है।
लगभग 900 मीटर ऊंचाई पर बसा ये गढ़वाली नगर अलकनन्दा और मंदाकिनी नदियों का संगम स्थल है।
अगला पड़ाव कर्णप्रयाग है।कर्णप्रयाग लगभग साढ़े चौदह सौ मीटर ऊंचाई पर स्थित एक सुंदर शहर है।ये अलकनन्दा और पिंडर नदियों का संगम स्थल है।यहाँ पर बस जलपान के लिए लगभग आधा घण्टा रूकती है।सभी ने खाना खाया।फोटो भी खींची गई।
आगे जोशीमठ आया।लगभग 2045 मीटर ऊंचाई पर बसा ये शहर मुझे बहुत अच्छा लगा।बस जोशीमठ से नीचे उतरती है।थोड़ा चलने पर विष्णुप्रयाग आता है।यहां धौली गंगा और अलकनन्दा का संगम होता है।यहां एक पन बिजली परियोजना चल रही है जिसकी इमारतें रास्ते से नज़र आती हैं।वैसे प्रयाग का दूसरा अर्थ संगम ही होता है।जिस भी शहर के साथ प्रयाग लगा है समझ लो वहां किसी न किसी नदी का संगम ही है।

किसी ने ठीक ही कहा है कि पहाड़ों में दूरियां किलोमीटर में नहीं घंटो में मापी जाती है।ऋषिकेश से गोविंदघाट तक का लगभग 280 किलोमीटर का सफर तय करने में बस ने
लगभग 11 घण्टे लगा दिए।

लगभग छः बजे के करीब बस ने हमें गोविन्दघाट उतार दिया।अलकनन्दा नदी के किनारे बसा और चारों और ऊँचे-ऊँचे पर्वतों से घिरा ये शहर वास्तव में शानदार दृश्य पेश करता है।यहां बहुत से होटल हैं,दुकानें हैं और एक गुरुद्वारा है जहाँ हेमकुंड जाने वाली यात्रियों के ठहरने का अच्छा प्रबंध है।सबसे पहले हम गुरूद्वारे में गये।वहाँ हमें ऊपर बने एक हॉल में ठहरने के लिए जगह दे दी गई।हॉल में हमें तीन गद्दे सोने के लिए मिले।हमनें वहां अपना सामान रखा और नीचे अलकनन्दा के किनारे आ गए।यहां हमनें नदी में कई देर तक मस्ती की।नदी के किनारे 2013 की त्रास्दी की चिह्न स्पष्ट नज़र आ रहे थे।देख कर स्पष्ट पता चल रहा था कि उस समय कितनी विकराल विनाश लीला हुई होगी।अँधेरा होने लगा था।वापिस गुरुद्वारे पहुंचे।माथा टेका।भोजन किया और अपने स्थान पर सोने चले गए।अलकनन्दा के बहने की आवाज यहां तक बिल्कुल साफ आ रही थी।
सुबह गोविंदधाम(घांघरिया) पहुंचना है.....


गोविंदघाट:अलकनन्दा नदी

अलकनन्द और शमशेर का प्रेम

अलकनन्दा के किनारे दो दोस्त

अनिल हिमालय की गोद में

जय अलकनन्दा


अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

शुक्रवार, 16 जून 2017

हेमकुंड साहिब यात्रा भाग 3: ऋषिकेश एवं नीलकंठ

इस यात्रा वृत्तांत को शुरू से पढ़ने के लिए  यहाँ क्लिक करें। 

हरिद्वार बस अड्डे पर काफी भीड़ है।जैसे ही कोई बस आती है लोग टूट पड़ते हैं।जिन लोगों के पास सामान ज्यादा है उन्हें ज्यादा दिक्कत हो रही है।यही हाल उन लोगों का है जिन की गोद में बच्चे हैं।लगभग सुबह के ग्यारह सवा ग्यारह का वक्त है और हम लोग ऋषिकेश जाने वाली बस का इंतज़ार कर रहे हैं।बस आई थी थोड़ी देर पहले ही,पर हम लोगों ने उसे जाने दिया सोचा अगली में चलेंगे।भीड़ बहुत ज्यादा थी उसमें।

वैसे बाहर से बड़े ऑटो एवं शायद जीप वगैरह भी ऋषिकेश जा रहे हैं मगर हम बस में जाना चाहते हैं।देहरादून,मुजफ्फरनगर जैसे शहरों के लिए बसों की भरमार है पर ऋषिकेश के लिए काफी वक़्त बीत जाने के बाद भी कोई बस नहीं आ रही है।मगर शरीर से पसीना हरियाणा रोडवेज की बसों की गति से आता जा रहा है।बनियान को तो निचोड़ा भी जा सकता है।गर्मी अपनी शिद्दत से पेश आ रही है।लगभग पौने घण्टे से ऊपर हो चुका है और उत्तराखंड सरकार की आलोचना शुरू हो चुकी है कि इतनी सवारियां होने के बावजूद भी ऋषिकेश के उपेक्षा क्यों की जा रही है।

आखिरकार एक बस आ ही गई जिस पर ऋषिकेश हरिद्वार का बोर्ड लगा है ये बस ऋषिकेश से आई है और बोर्ड के अनुसार तो इसे वापिस ऋषिकेश ही जाना है।लोग बस को देखते ही इसकी तरफ टूट पड़े।तभी बस के ड्राइवर की तरफ से आकाशवाणी हुई,आकाशवाणी नही वज्रपात कहना उचित रहेगा।घोषणा कर दी की बस ऋषिकेश नहीं देहरादून जाएगी।तभी वहां पास ही एक केबिन में बैठे अड्डा कार्यकारी अधिकारी से कुछ लोगों ने ड्राइवर के शिकायत कर दी की वो ऋषिकेश जाने से मना कर रहा है तो अधिकारी ने आकर ड्राइवर को ऋषिकेश जाने का निर्देश दिया।एक बार तो ड्राइवर अपनी बात पर अड़ा परन्तु जल्द ही मान भी गया।

हम लोगों को थोड़ा संघर्ष करनेे के बाद आगे वाली सीटें मिल गई।लगभग 5 मिनटे बाद बस चल पड़ी।रास्ते में जाम ने पुनः बस अड्डे वाली स्थिति उत्पन कर दी।गर्मी,पसीना,बेसब्री और प्यास।पानी की बोतल ने भी हाथ जोड़ दिए।खैर सब्र के अलावा कोई चारा भी नही है।चालीस मिनट का सफर डेढ़ घण्टे में पूरा हुआ और हम ऋषिकेश पहुँच गए।जाते ही सबसे पहले पानी पिया गया और प्यास की बेदर्दी से हत्या की गई।

कई जगह पड़ताल करने के पश्चात हमें बस अड्डे से लगभग आधा किलोमीटर दूर 700 रूपये में दो कमरे मिल गए।सामान कमरों में छोड़ कर अड्डे के पास ही एक होटल पर खाना खाया गया।तत्पश्चात एक ऑटो लिया और लक्ष्मण झूला पहुँच गये।

लगभग ढाई तीन का वक्त हो चुका है।गंगा का यौवन देख कर सभी का मन प्रसन्नचित हो गया है।नहाने का भी मन है पर नहाने का सामान न लाने के कारण नहाना रदद् कर दिया है। राम झूला देखा,लक्ष्मण झूला देखा,सब कुछ देखा ,और भी पता नही क्या क्या देखा।एक-डेढ़ घण्टे तक पूरा आनन्द लिया।फिर किसी से पूछा कि भाई नीलकंठ जाना है,कैसे जाया जाए,बता दो दो मेहरबानी होगी।बताने वाले ने भी पूरा दिल लगा कर बताया कि आप नाव में बैठ कर दूसरी तरफ जाओ।वैसे राम झूले से भी जा सकते हो।उसके बाद बाजार पार करने के बाद वह स्थान आ जाएगा जहां से आपको नीलकंठ के लिए वाहन मिल जाएगा।

नाव से नदी पार करने का निर्णय लिया गया।नाव में यात्रा करना एक नवीन अनुभव था।बाजार पार किया।10 मिनट पैदल चले और आखिरकार उस जगह पहुँच ही गये जहां से हमें नीलकंठ के लिए वाहन मिलना था।आधी गाडी तो हम पाँचों ने घेर ली और बची हुई आधी एक परिवार को सौंप दी गई।नीलकंठ का रास्ता,पहाड़ी रास्ता,जंगली रास्ता, एक तरफ दरिया-ए-गंगा तो दूसरी तरफ फौलाद की तरह सीना ताने हिमालय का एक हिस्सा।मनोहारी दृश्य जो हर किसी का मन अपनी और आकर्षित कर ले।रास्ते में बरसात शुरू हो गई जिस की वजह से हमे गाडी के शीशे बन्द करने पड़े।2 लड़कियां मिली जो ऊपर किसी गाँव की रहने वाली थीं और नीचे ऋषिकेश में अध्ययन कर रही थी।ड्राइवर ने दिनों को गाडी में बैठा लिया।एक-दो झटके लगने के बाद नया सामान भी गाडी में सही फिट हो गया।लड़कियां काफी मिलनसार थी साथ ही वह परिवार भी जो हमारे साथ बैठा था।आपस में बातें करते-कराते,हंसते-हंसाते हम एक घण्टे में ऊपर पहुँच गये।मंदिर में भीड़ कम थी जिन को दर्शन करने थे उनको आसानी से दर्शन हो गए।सभी ने चाय भी पी।लगभग पौने घण्टे बाद वापिस चल पड़े।

ऑटो से ऋषिकेश बस अड्डे पहुंचे।पता चला की चारधाम यात्रा के लिए सभी बसें सुबह साढ़े पांच बजे से पहले ही निकल लेती हैं।ये भी पता चला कि इनमें बुकिंग भी पहले दिन ही करवानी होती है वरना अगले दिन सीट नही मिलती।ये भी पता चला की चारधाम यात्रा के लिए पहले फोटोयुक्त बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाना भी जरूरी है।सभी ने पंक्ति में लग कर अपना निःशुल्क पंजीकरण करवाया एवं एक मिनीबस में पांच सीटें भी बुक करवा दी।हमें सुबह पांच बजे पहुँचने की हिदायत दी गई।

होटल वापिस आए खाना कमरे में ही मंगवा लिया और सो गए।सुबह जल्दी जो उठना था।

अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।