इस यात्रा वृत्तांत को शुरू से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
16 जून,2016
घांघरिया और हेमकुंड साहिब के रास्ते में
रात को नींद बहुत अच्छी आई।सुबह साढ़े 4 बजे के करीब उठ गए।हम से पहले बहुत से लोग उठ चुके थे।बहुत से लोग तो नहा धो कर ऊपर प्रस्थान भी कर चुके थे।शमशेर हमारे साथ नही उठा।कल लिए गए निर्णय के मुताबिक शमशेर वापिस गोविंदघाट जाएगा जबकि हम ऊपर हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।शमशेर को कोई जल्दी नही थी इसलिए वो आराम से सोता रहा।उठने का तो मेरा बिल्कुल भी मन नही था लेकिन उठना पड़ा।जिस हॉल में हम सोए थे वो लंगर हॉल के ऊपर बना हुआ था।उठकर नीचे आए।चाय पी।फिर नहाने पर चर्चा हुई।सभी ने ठंड को देखते हुए न नहाने का फैसला किया।
लगभग सवा पांच हो चुके हैं।चलने की सभी तैयारियाँ हो चुकी हैं।विनोद लंगर हॉल में खाना खाने गया हुआ है।मेरा अजय और अनिल का खाने का मन नही है।गुरुद्वारे के मुख्यद्वार के पास ही एक दीवार के पास बहुत सी छड़ियाँ पड़ी हुई हैं।इनमें से कुछ ठीक हालत में भी हैं।ये छड़ियाँ यात्रा के दौरान चढाई में बहुत सहयोग देती हैं।जो लोग ऊपर से वापिस आते है वो अपनी प्रयोग की गई छड़ी यहां छोड़ देते हैं ताकि वो किसी और के काम आ सके।कुछ ही देर में विनोद खाना खा कर आ चुका है।मुझे छोड़ कर तीनों ने एक-एक छड़ी ले ली है।
हेम का अर्थ है बर्फ वहीं कुंड का अर्थ है कटोरा।इस तरह हेमकुंड का अर्थ हुआ बर्फ का कटोरा।हेमकुंड साहिब वर्षभर लगभग बर्फ से घिरा रहता है।हिंदुओं के पूज्य श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने यहाँ एक मंदिर का निर्माण करवाया था जिसे लक्ष्मण मंदिर कहते हैं।यहां सीखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह ने तपस्या की थी।जिस का वर्णन दशम ग्रन्थ में किया गया है।जो लोग दशम ग्रन्थ में यकीन रखते हैं उनके लिए ये स्थान बहुत महत्वपूर्ण है।जिस स्थान पर गुरु जी ने ध्यान लगाया था वहां ये गुरुद्वारा बना हुआ है जिसे गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब कहा जाता है।गुरुद्वारे के साथ ही पवित्र सरोवर बना हुआ है जिसे हेम सरोवर के नाम से जाना जाता है।गुरुद्वारे में माथा टेकने से पहले सिख श्रद्धालू इस पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं।गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर पास पास ही बने हुए हैं।
घांघरिया जहाँ 3049 मीटर की ऊंचाई पर है वहीं हेमकुंड साहिब 4329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।इसका मतलब हमें छः किलोमीटर की यात्रा में 1280 मीटर चढ़ना पड़ेगा।काफी दुर्गम चढाई है।खैर छः साढ़े-पांच,छः बजे के करीब गुरद्वारे से निकल पड़े।थोड़ी सी दुरी पर एक पुल आया।पुल पार कर के आगे बढ़े।थोड़ी दूर चलने पर एक रास्ता बाएं और फूलों की घाटी में जाता है जिसकी दुरी यहां से 3 किलोमीटर है।हम मुख्य रास्ते पर चलते रहे।सामने एक झरना दिखाई दे रहा था जो सामने एक पहाड़ी से नीचे गिर रहा था।बहुत खूबसूरत लग रहा था।थोड़ा सा चलने पर कठिन चढाई शुरू हो जाती है।बीच में कई जगह सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ता है तो कई जगह पत्थरो पर भी चलना पड़ा।आज मैं और अनिल साथ है वहीं विनोद और अजय साथ चल रहे हैं।अजय का पहाड़ों में चलने का तरीका बहुत अच्छा है।छोटे कदमों के साथ अपनी सामान्य चाल से चलता है।इसलिए थकान कम होती है।विनोद का शरीर हल्का है चुस्ती भी अच्छी है।वहीं अनिल का शरीर भारी तो है पर फिट है।अनिल की समस्या ये है कि वो बहुत तेज़ी से चढ़ता है परिणामस्वरूप उसी तेज़ी से थक जाता है।मेरा वजन तो पिछले दो सालों में 75 पार कर गया है पर चलने में कोई हरकत नही होती।
रास्ते में 3-4 जगह खाने पीने की दुकानें भी आती हैं।खच्चरों की वजह से पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत आती है।2 किलोमीटर चलने के बाद सभी को भयंकर वाली थकान होने लगी है।थोड़ी थोड़ी देर में बैठना पड़ता है।पैरों में भी दर्द होने लगा है।विनोद और अजय हमसे कुछ आगे चल रहे हैं।लगभग आधी दुरी पार करने के बाद हमे रास्ते में ऊपर से वापिस आने वाले यात्री भी मिलने लगे हैं।जिस से भी बात होती है हम यही पूछते हैं भाई साहब कितनी दूर और रह गया है।और वो हमें हौंसला देने के लिए कहते हैं कि बस अब तो थोड़ा ही रह गया है आधे घण्टे में पहुँच जाओगे।मगर ये आधा घण्टा एक घण्टा बीतने के बाद भी आधा ही रहा।लगभग 2 किलोमीटर पहले एक जगह आई जहां बर्फ का एक ग्लेशियर मिला।यहाँ बर्फ पर कुछ देर हम लोगों ने उछल-कूद की।काफी अच्छा लग रहा था यहां आने के बाद।
कुछ देर बाद आगे बढ़ गए।एक सरदार जी मिले।कहने लगे पिछली साल भी मैं इस यात्रा पर आया था उस समय 2-3 किलोमीटर बर्फ में चलना पड़ा था।घांघरिया के बाद ही बर्फ शुरू हो गई थी।इस बार तो बर्फ नाम मात्र की भी नही है।खैर चलते रहे चलते रहे।मेरा अनिल से भी ज्यादा बुरा हाल और अनिल सोच रहा है कि मेरा संजय से भी ज्यादा बुरा हाल है।अजय और विनोद लगभग 200 मीटर आगे चल रहे हैं।
निशान साहिब नज़र आने लगा है।इससे थोड़ी हिम्मत मिली है।जब हेमकुंड साहिब लगभग डेढ़ किलोमीटर रह गया तो एक जगह सीढ़ियाँ नजर आई।जो मुख्य मार्ग के बाईं और ऊपर चढ़ रही थी।सीढ़ियों के सामने की मुख्य मार्ग के किनारे एक दुकान बनी हुई थी जहां बहुत से यात्री जलपान ग्रहण कर रहे थे।हमने दुकानदार से पूछा कि क्या ये सीढियां हेमकुंड साहिब जा रही है।सकारात्मक जवाब मिलने के बाद मैंने और अनिल ने सीढ़ियों से ही जाना तय कर लिया।सीढ़ियों से चढ़ने का पंगा ले तो लिया पर किस प्रकार ऊपर पहुँचे इसे शब्दों में बताना उतना ही मुश्किल है जितना मुश्किल उस समय सीढ़ियों से चढ़ना लगा।
लगभग साढ़े बारह बजे हेमकुंड साहिब की पवित्र सरजमीं पर हमारे कदम पड़े।यहां आकर सारी थकान खत्म हो गयी।यहां ठण्ड भी अच्छी थी।अजय और विनोद हमसे 10-15 मिनट पहले ही पहुँच चुके थे।चाय पीने के बाद पहले सरोवर के पास पहुंचे।सोचा मुंह हाथ तो धो ही लेते हैं।जैसे ही पानी में हाथ डाला लगा इतना ही साहस बहुत है।हेम सरोवर काफी खूबसूरत लग रहा था।उसके बाद गुरुद्वारे में जाकर दर्शन किये,मत्था टेका।गुरुद्वारे की छत से लक्ष्मण मंदिर भी नज़र आ रहा था।गुरुद्वारा और लक्ष्मण मंदिर दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे।गुरुद्वारे से बाहर आने के बाद लंगर हाल में पहुंचे।वहां खिचड़ी का प्रसाद मिला और साथ में फिर से चाय।4329 मीटर की ऊंचाई का हमें तो कोई खास फर्क महसूस नही हुआ।वैसे इतनी ऊंचाई पर आने पर लोगों को सांस लेने में समस्या होने लगती है।
लगभग डेढ़ बजे वापिस चल पड़े।उतराई उसी सीढियों वाले रास्ते से शुरू की।उतरते वक्त कोई दिक्कत नही हुई।लगभग 2 घण्टों में घांघरिया पहुँच गये।गुरुद्वारे में चाय पी और अगले ढाई घण्टो में पुलना।पुलना से जीप पकड़ी और 20 मिनट में गोविंदघाट स्थित गुरुद्वारे में पहुँच गये।हमारे गोविंदघाट पहुँचते ही जबरदस्त बारिश शुरू हो गयी।गुरुद्वारे में शमशेर ने हमारे लिए पहले ही बिस्तर आरक्षित करवा रखे थे।थकान की वजह से जल्दी खाना खाया और सो गए।
रास्ते में एक ग्लेसियर के पास विनोद
हेम सरोवर
हेम सरोवर
विनोद मूंछो को ताव देता हुआ
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब का शानदार नज़ारा
बरसात की वजह से बरसाती पहननी पड़ गयी थी
बर्फ से खेलते हुए अजय
अनिल रास्ते में
अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
16 जून,2016
घांघरिया और हेमकुंड साहिब के रास्ते में
रात को नींद बहुत अच्छी आई।सुबह साढ़े 4 बजे के करीब उठ गए।हम से पहले बहुत से लोग उठ चुके थे।बहुत से लोग तो नहा धो कर ऊपर प्रस्थान भी कर चुके थे।शमशेर हमारे साथ नही उठा।कल लिए गए निर्णय के मुताबिक शमशेर वापिस गोविंदघाट जाएगा जबकि हम ऊपर हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।शमशेर को कोई जल्दी नही थी इसलिए वो आराम से सोता रहा।उठने का तो मेरा बिल्कुल भी मन नही था लेकिन उठना पड़ा।जिस हॉल में हम सोए थे वो लंगर हॉल के ऊपर बना हुआ था।उठकर नीचे आए।चाय पी।फिर नहाने पर चर्चा हुई।सभी ने ठंड को देखते हुए न नहाने का फैसला किया।
लगभग सवा पांच हो चुके हैं।चलने की सभी तैयारियाँ हो चुकी हैं।विनोद लंगर हॉल में खाना खाने गया हुआ है।मेरा अजय और अनिल का खाने का मन नही है।गुरुद्वारे के मुख्यद्वार के पास ही एक दीवार के पास बहुत सी छड़ियाँ पड़ी हुई हैं।इनमें से कुछ ठीक हालत में भी हैं।ये छड़ियाँ यात्रा के दौरान चढाई में बहुत सहयोग देती हैं।जो लोग ऊपर से वापिस आते है वो अपनी प्रयोग की गई छड़ी यहां छोड़ देते हैं ताकि वो किसी और के काम आ सके।कुछ ही देर में विनोद खाना खा कर आ चुका है।मुझे छोड़ कर तीनों ने एक-एक छड़ी ले ली है।
हेम का अर्थ है बर्फ वहीं कुंड का अर्थ है कटोरा।इस तरह हेमकुंड का अर्थ हुआ बर्फ का कटोरा।हेमकुंड साहिब वर्षभर लगभग बर्फ से घिरा रहता है।हिंदुओं के पूज्य श्रीराम के छोटे भाई लक्ष्मण ने यहाँ एक मंदिर का निर्माण करवाया था जिसे लक्ष्मण मंदिर कहते हैं।यहां सीखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह ने तपस्या की थी।जिस का वर्णन दशम ग्रन्थ में किया गया है।जो लोग दशम ग्रन्थ में यकीन रखते हैं उनके लिए ये स्थान बहुत महत्वपूर्ण है।जिस स्थान पर गुरु जी ने ध्यान लगाया था वहां ये गुरुद्वारा बना हुआ है जिसे गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब कहा जाता है।गुरुद्वारे के साथ ही पवित्र सरोवर बना हुआ है जिसे हेम सरोवर के नाम से जाना जाता है।गुरुद्वारे में माथा टेकने से पहले सिख श्रद्धालू इस पवित्र सरोवर में स्नान करते हैं।गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब और लक्ष्मण मंदिर पास पास ही बने हुए हैं।
घांघरिया जहाँ 3049 मीटर की ऊंचाई पर है वहीं हेमकुंड साहिब 4329 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।इसका मतलब हमें छः किलोमीटर की यात्रा में 1280 मीटर चढ़ना पड़ेगा।काफी दुर्गम चढाई है।खैर छः साढ़े-पांच,छः बजे के करीब गुरद्वारे से निकल पड़े।थोड़ी सी दुरी पर एक पुल आया।पुल पार कर के आगे बढ़े।थोड़ी दूर चलने पर एक रास्ता बाएं और फूलों की घाटी में जाता है जिसकी दुरी यहां से 3 किलोमीटर है।हम मुख्य रास्ते पर चलते रहे।सामने एक झरना दिखाई दे रहा था जो सामने एक पहाड़ी से नीचे गिर रहा था।बहुत खूबसूरत लग रहा था।थोड़ा सा चलने पर कठिन चढाई शुरू हो जाती है।बीच में कई जगह सीढ़ियों पर चढ़ना पड़ता है तो कई जगह पत्थरो पर भी चलना पड़ा।आज मैं और अनिल साथ है वहीं विनोद और अजय साथ चल रहे हैं।अजय का पहाड़ों में चलने का तरीका बहुत अच्छा है।छोटे कदमों के साथ अपनी सामान्य चाल से चलता है।इसलिए थकान कम होती है।विनोद का शरीर हल्का है चुस्ती भी अच्छी है।वहीं अनिल का शरीर भारी तो है पर फिट है।अनिल की समस्या ये है कि वो बहुत तेज़ी से चढ़ता है परिणामस्वरूप उसी तेज़ी से थक जाता है।मेरा वजन तो पिछले दो सालों में 75 पार कर गया है पर चलने में कोई हरकत नही होती।
रास्ते में 3-4 जगह खाने पीने की दुकानें भी आती हैं।खच्चरों की वजह से पैदल चलने वालों को काफी दिक्कत आती है।2 किलोमीटर चलने के बाद सभी को भयंकर वाली थकान होने लगी है।थोड़ी थोड़ी देर में बैठना पड़ता है।पैरों में भी दर्द होने लगा है।विनोद और अजय हमसे कुछ आगे चल रहे हैं।लगभग आधी दुरी पार करने के बाद हमे रास्ते में ऊपर से वापिस आने वाले यात्री भी मिलने लगे हैं।जिस से भी बात होती है हम यही पूछते हैं भाई साहब कितनी दूर और रह गया है।और वो हमें हौंसला देने के लिए कहते हैं कि बस अब तो थोड़ा ही रह गया है आधे घण्टे में पहुँच जाओगे।मगर ये आधा घण्टा एक घण्टा बीतने के बाद भी आधा ही रहा।लगभग 2 किलोमीटर पहले एक जगह आई जहां बर्फ का एक ग्लेशियर मिला।यहाँ बर्फ पर कुछ देर हम लोगों ने उछल-कूद की।काफी अच्छा लग रहा था यहां आने के बाद।
कुछ देर बाद आगे बढ़ गए।एक सरदार जी मिले।कहने लगे पिछली साल भी मैं इस यात्रा पर आया था उस समय 2-3 किलोमीटर बर्फ में चलना पड़ा था।घांघरिया के बाद ही बर्फ शुरू हो गई थी।इस बार तो बर्फ नाम मात्र की भी नही है।खैर चलते रहे चलते रहे।मेरा अनिल से भी ज्यादा बुरा हाल और अनिल सोच रहा है कि मेरा संजय से भी ज्यादा बुरा हाल है।अजय और विनोद लगभग 200 मीटर आगे चल रहे हैं।
निशान साहिब नज़र आने लगा है।इससे थोड़ी हिम्मत मिली है।जब हेमकुंड साहिब लगभग डेढ़ किलोमीटर रह गया तो एक जगह सीढ़ियाँ नजर आई।जो मुख्य मार्ग के बाईं और ऊपर चढ़ रही थी।सीढ़ियों के सामने की मुख्य मार्ग के किनारे एक दुकान बनी हुई थी जहां बहुत से यात्री जलपान ग्रहण कर रहे थे।हमने दुकानदार से पूछा कि क्या ये सीढियां हेमकुंड साहिब जा रही है।सकारात्मक जवाब मिलने के बाद मैंने और अनिल ने सीढ़ियों से ही जाना तय कर लिया।सीढ़ियों से चढ़ने का पंगा ले तो लिया पर किस प्रकार ऊपर पहुँचे इसे शब्दों में बताना उतना ही मुश्किल है जितना मुश्किल उस समय सीढ़ियों से चढ़ना लगा।
लगभग साढ़े बारह बजे हेमकुंड साहिब की पवित्र सरजमीं पर हमारे कदम पड़े।यहां आकर सारी थकान खत्म हो गयी।यहां ठण्ड भी अच्छी थी।अजय और विनोद हमसे 10-15 मिनट पहले ही पहुँच चुके थे।चाय पीने के बाद पहले सरोवर के पास पहुंचे।सोचा मुंह हाथ तो धो ही लेते हैं।जैसे ही पानी में हाथ डाला लगा इतना ही साहस बहुत है।हेम सरोवर काफी खूबसूरत लग रहा था।उसके बाद गुरुद्वारे में जाकर दर्शन किये,मत्था टेका।गुरुद्वारे की छत से लक्ष्मण मंदिर भी नज़र आ रहा था।गुरुद्वारा और लक्ष्मण मंदिर दोनों बहुत अच्छे लग रहे थे।गुरुद्वारे से बाहर आने के बाद लंगर हाल में पहुंचे।वहां खिचड़ी का प्रसाद मिला और साथ में फिर से चाय।4329 मीटर की ऊंचाई का हमें तो कोई खास फर्क महसूस नही हुआ।वैसे इतनी ऊंचाई पर आने पर लोगों को सांस लेने में समस्या होने लगती है।
लगभग डेढ़ बजे वापिस चल पड़े।उतराई उसी सीढियों वाले रास्ते से शुरू की।उतरते वक्त कोई दिक्कत नही हुई।लगभग 2 घण्टों में घांघरिया पहुँच गये।गुरुद्वारे में चाय पी और अगले ढाई घण्टो में पुलना।पुलना से जीप पकड़ी और 20 मिनट में गोविंदघाट स्थित गुरुद्वारे में पहुँच गये।हमारे गोविंदघाट पहुँचते ही जबरदस्त बारिश शुरू हो गयी।गुरुद्वारे में शमशेर ने हमारे लिए पहले ही बिस्तर आरक्षित करवा रखे थे।थकान की वजह से जल्दी खाना खाया और सो गए।
रास्ते में एक ग्लेसियर के पास विनोद
हेम सरोवर
हेम सरोवर
विनोद मूंछो को ताव देता हुआ
गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब का शानदार नज़ारा
बरसात की वजह से बरसाती पहननी पड़ गयी थी
बर्फ से खेलते हुए अजय
अनिल रास्ते में
अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।