Haridwar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Haridwar लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 15 अक्तूबर 2016

हेमकुण्ड साहिब यात्रा भाग 2: हरिद्वार में गँगा स्नान एवम् मनसा देवी मंदिर

इस यात्रा वृतांत को शुरू से पढ़ने के लिएयहां क्लिक करें।

13 जून 2016
बस ने सुबह साढ़े पाँच बजे हमें हरिद्वार बस अड्डे पर उतार दिया।बस अड्डे से बाहर आकर एक होटल कम ढाबे पर चाय पीने के लिए बैठ गए।यहाँ एक मजेदार घटना हो गयी।कल घर से चलने से पहले मैंने सभी को बोल दिया था कि घर से खाना बनवा के ले आना।यात्रा के पहले दिन का काम इस भोजन से चल जाएगा।कल हिसार बस अड्डे पर जब बात चली की खाने में कौन क्या क्या लेके आया है तो शमशेर ने कहा कि मैं देसी घी का चूरमा बनवाके लाया हूँ।ये सुनते ही सभी के मुंह में पानी आ गया।मैंने कहा अभी खा लेते है मेरा साथ विनोद और अजय ने भी दिया।परन्तु अनिल ने कहा कि इसे सुबह हरिद्वार पहुँच कर चाय के साथ खाएंगे।


गँगा स्नान करते हुए चार महारथी


चाय का ऑर्डर देने के साथ ही शमशेर को भी कह दिया की भाई चूरमा निकाल ले।देसी घी का चूरमा और वो भी जाट के घर के देसी घी का चूरमा।चूरमे के चाव में शरीर के साथ आत्मा भी भूख से व्याकुल हो उठी।चाय आ गई और दूसरी तरफ चूरमे वाला टिफिन भी खोल दिया गया।चूरमे का पहला निवाला खाने का सौभाग्य हमारे वरिष्ठतम साथी अनिल को मिला।चूरमा खाते ही अनिल ने घोषणा कर दी कि इससे स्वादिष्ट चूरमा उसने अपनी इस जिंदगी में तो नही खाया होगा।इतना सुनते ही अपनी रूह भी सकते में आ गयी और चूरमे का निवाला तपाक से मुंह में डाला।चूरमे के मुंह में जाते ही आत्मा तृप्त हो गई और मुंह से निकला इसमें मीठा तो है ही नही।सभी जोर जोर से हंसने लगे।शमशेर ने कहा हमारे यहां नमकीन चूरमा बनाने का रिवाज है।सभी ने कहा भाई आज के बाद ऐसी गलत प्रथा तोड़ के फ़ेंक दो।इस के बाद सारा दिन उस चूरमे का हवाला दे दे कर शमशेर के साथ मजाक होता रहा।


चाय और चूरमे का भोग करने के पश्चात ऑटो द्वारा हम हर की पौड़ी की तरफ चल दिए।वैसे तो हर की पौड़ी का बस अड्डे से लगभग 15 मिनट का रास्ता है।परन्तु रात की थकान होने के कारण ऑटो से जाने को प्राथमिकता दी गई।ऑटो चालक ने हमें हर की पौड़ी के दूसरी तरफ उतार दिया और इशारे से बता दिया की उस तरफ चले जाओ।हर की पौड़ी की ओर पैदल जाते हुए हमने देखा की पास के मैदान में बहुत से लोग खुले में शौच कर रहे थे।ये देखकर हमें दुःख हुआ कि हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थल का क्या हाल है।

सबसे पहले हम हर की पौड़ी के पास बने शौचालय में गए और दस दस रूपये देकर एक महत्वपूर्ण कार्य को अंजाम दिया।उसके बाद गंगा स्नान और इस जन्म के अब तक के पापों को धोने के लिए हर की पौड़ी पर बने एक घाट पर पहुँच गए।गँगा स्नान तो सभी ने किया पर वास्तविक आनन्द मिला अनिल एवम् शमशेर को।क्योंकि उन्हें तैरना जो आता था।गँगा के शीतल जल में डुबकी लगाने के पश्चात सारी थकान रफूचक्कर हो गई।


शौचालय में समय का सदुपयोग





हर की पौड़ी हरिद्वार


जब हम गंगा घाट पर स्नान कर रहे थे तब सामने वाली पहाड़ी पर बना एक मंदिर सभी का आकर्षित कर रहा था।पता चला कि ये मंदिर माँ मनसा देवी का मंदिर है।थोड़ी सी चर्चा के बाद सभी ने मंदिर के लिए चढ़ाई का फैसला कर लिया।गंगा पर बने पुल को पार करने के बाद सभी उस जगह पहुँच गए जहां से चढ़ाई शुरू होती है।नीचे एक प्रसाद की दूकान पर बैग रख दिए गए जिसके बदले में प्रसाद लेना तय हुआ।मनसा देवी मंदिर की चढ़ाई लगभग दो किलोमीटर है और चढ़ने के लिए सीढियां बनी हुई हैं।काफी भीड़ होने की वजह से धीरे धीरे चढ़ना पड़ रहा था।थोड़ी सी चढ़ाई के बाद मैं और अजय बाकी तीनो से आगे निकल गए।लगभग आधा किलोमीटर के बाद हम एक शिकंजी बनाने वाली महिला की दूकान नुमा जगह के पास रुक गए एवम् बाकी साथियों की प्रतीक्षा करने लगे।उनके आने के बाद हम सभी ने एक एक गिलास शिकंजी पी और आगे बढ़ गए।लगभग 20-25 मिनट में मैं और अजय मंदिर के पास पहुँच गए।ज्यादा भीड़ होने की वजह से हमने अंदर जाने का मन त्याग दिया और मन्दिर के सामने ऊँचे स्थान पर पहुँच गए।वहां बहुत से लोग पहले ही थे और फ़ोटो खींचने का कार्यक्रम चल रहा था।हमने भी यही काम शुरू कर दिया और साथ ही दूसरे साथियो का इन्तजार करने लगे।10-15 मिनट बाद विनोद और अनिल आ गए जबकि शमशेर बीच में ही रुक गया था।उसने अनिल से कहा की वापसी में मुझे साथ ले लेना।
इस जगह से हरिद्वार और गंगा के दृश्य बहुत शानदार लग रहे थे।यहाँ आकर बहुत अच्छा लगा।कुछ समय यहां बिताने और फ़ोटो वगैरह लेने के बाद वापस चल पड़े।थोडा सा नीचे आने पर शमशेर एक बेंच पर बैठ मिल गया।कुछ देर बाद सभी उसी दुकान पर थे जहां बैग और समान रखा गया था


रास्ते से दीखता मनसा देवी मन्दिर

मनसा देवी मन्दिर के लिए चढ़ाई


अगला भाग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।